हैलो! मैं मोबाईल बोल रहा हूं। - ना.रा.खराद

 हैलो! मैं मोबाईल बोल रहा हूं।
                                                - ना.रा.खराद



पहचाना मुझे, अरे कैसे नहीं पहचानोगे,
मैं तुम्हारा हमसफ़र जो हूं,
तुमसे पलभर भी जुदा नहीं रहता
सदा तुमसे चिपके रहता हूं।
मेरे बिना तुम सो नहीं पाते
जागते ही मुझे टटोलते हो।
तुम जहां चलें जाते हो
मुझे साथ ले जाते हो
किसीको हाथ लगाने नहीं देते
अक्सर मुझे देखते रहते हो
मुझपर ऊंगली चलाते हो
मुझे बार-बार चार्ज कराते हो
मुझे गिरने नहीं देते,
चोरी नहीं होने देते
हर महीने पैसे डालते हो
मेरे कान में कुछ कहते हो
मुझे हर खतरे से बचाते हो
मुझे अपने दिल के पास रखते हो
मैं तुम्हें सारी दुनिया दिखाता हूं
हर खबर तुम तक पहुंचाता हूं
मैं ज्ञान का भंडार हूं
जो मांगों मैं देता हूं
तुम्हारे पुराने दोस्तों से मिलाता हूं
मैं तुम्हारा अकेलापन दूर करता हूं
किसी माशुका से बात करवाता हूं
कभी खामोशी से इशारे करवाता हूं
फोटो खिंचवाता हूं
किसी तक पहुंचाता हूं
दिल बहलाने के लिए
गाने सुनवाता हूं
कहीं मुझे भूले तो
तुम परेशान हो जाते हो
मूझसे दूर तुम रह नहीं पाते
किसी की बूरी नजर सह नहीं पाते
मैं कभी खामोश रहता हूं
कुछ नहीं कहता हूं
तुम जैसा चाहो
वैसा मैं करता हूं
जब मैं जेब में होता हूं
बड़ा आराम पाता हूं
सेटिंग्स मेरी तुम जानते हो
सारे राज तुम जानते हो
मैं हूं तुम्हारा
तुम हो मेरे
लिए तुमसे सातों जनम के फेरे
 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.