मेहमान के बच्चे

मेहमान के बच्चे
                         - ना.रा.खराद



त्योहार का मौसम है।इसीसे मेहमानों की आवाजाही शुरू हो जाती है।प्रिय,अप्रिय मेहमानों का तांता लग जाता हैं।उनकी खिदमत करना , मेजबानों का परम कर्तव्य होता हैं।यह मेहमानों की संख्या और फीतरत पर निर्भर होता है कि मेहमाननवाजी रास आयी या नहीं।
कुछ मेहमान बतलाकर आते हैं,वे खुली चुनौती देनेवाले शत्रु की तरह होते हैं। परिणामजो भी हो मगर छुपकर वार नहीं करतें।इत्तलाकरनेवाले मेहमान निश्चिंत रहते हैं, चिंता तोमेजबान करें।अब उन्हें यह पूरा हक होता है कि वे चाहे जितने आए और सब मिलकर परेशान करते हैं।आनेवाले अपनी फूरसत से आते हैं। आपके फूरसत की वे परवाह नहीं करते। मेजबान जो
ठहरा,सेवा ही उसका धर्म है।
मेहमानों का अगर एक पूरा कुनबा हो, बच्चों से लेकर बूढ़ों तक पधारें हो तो मेजबान अग्निपरीक्षा से गुजरता है। सहनशीलता की परीक्षा , सबसे कठीन होती है।
मेहमानों के अपने घर की वस्तूओं के प्रति जिज्ञासा उनके ज्ञान ग्रहन की क्षमता को दर्शाती हैं।हर वस्तु को छुकर,खोलकर,चलाकर , उलट-पुलट किए बगैर ज्ञान की सीमा तक वे नहीं पहुंच पाते। चूंकिवे बच्चें मेहमान हैं, उन्हें डांट फटकार लगा नहीं पाते,केवल आंखों के इशारे वे अनदेखेकरते हैं।घर की सारी व्यवस्था को बिगाड़देते हैं,तहस नहस कर देते हैं।
चांर पांच बच्चे कोई मामूली ताकत नहीं होती।घर में आते ही इनकम टैक्सवालों की तरह हरचीज खंगाली जाती हैं। कहीं कोई कोर कसरनहीं।उनकी दृष्टि बताती है कि अब खैर नहीं।
जरा सी अनदेखी क्या हुई,समझो बरसों से जतन की हुई कोई चीज धराशयी हो गई।
ये बालसैनिक बहुत उपद्रवी होते हैं।घर में घुसते ही चारों तरफ नजर फेरते है, फिर मोर्चासंभालते हैं। किताबें, डिब्बे, अलमारी खोलकर देखते है।टेप,टी.वी., कंप्यूटर चलाकर देखते हैं।कुर्सी, मोटर साइकिल ,कार में बैठकर देखते हैं। कुछ खाकर, कुछ पीकर देखते हैं।
उनका उधम किसी डाकूओं की टोली से कम नहीं होता।सभी आईनों में वे सुरत देखते हैं। कोई कंघीअछुती न रहे,इसका ख्याल रखते हैं। घर काहर कोने को तलाशते हैं फिर भी तस्सली नहींहोती‌। फिर सीढ़ीयां चढ़कर छत पर पहुंचते हैं।
जिस अलमारी को मैंने कभी खोलकर। देखा
नहीं, बच्चों से बच न सका।ताला था तो चाभी
ढूंढने लगे,इसी दौरान उनकी दृष्टि अन्य वस्तुओं पर भी पड़ी।सोचा था कुछ चीजें बच्चों की पहुंच से दूर हैं मगर यह तो भ्रम निकला,बच्चे चूंकि जिज्ञासु होते हैं इसलिए
हर चीज को टटोलते हैं। कोई चीज पटककर
देखते हैं। उसके मुख्य उपयोग को नजरंदाज
करके अन्य सारे उपयोग करके देखते हैं।
जोरआजमाइश तो बच्चों का गुणविशेष हैं।हर चीज को खिंचकर ही दम लेते हैं।यह सारा
उधम उनके मां बाप खुली आंखों से देखते हैं।
मेजबान अपना मौनव्रत निभाता है। मेहमान
के बच्चे हैं, हमेशा तो नहीं आते।अब आ गये तो कुछ निशान छोड़कर जा रहें हैं।
तोड़ना, खिंचना, मरोड़ना आदि सब तरह की
उपद्रवी क्रियाएं वे समाप्त करते हैं फिर उन्हें
भूख लगती हैं।वे भरपेट खाना खाते हैं और
लौटते समय जब अलविदा करते हैं तो जैसे
युद्ध में हमें परास्त करके जानेवाले दुश्मन
की तरह लगते हैं।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.