सड़क

                     सड़क 
                             - ना.रा.खराद
  इस स्वर्ग जैसी धरती की सैर करनी हो तो सड़क से सफर करना पड़ता है। सड़क हमारी जिंदगी का अभिन्न हिस्सा है। सड़क का मार्ग जीवन का मार्ग है। छोटी मोटी,लंबी , चौड़ी सड़कें, टेढ़ी,सीधी सड़कें हमें अपने मुकाम पर पहुंचातीं है। सड़क जो स्थिर है, मगर दूसरों को गति प्रदान करतीं हैं।
   सड़क क्षेत्रों को, दिलों को जोड़ती है। मुसाफिरों के लिए सड़क हमसफ़र है,हमराही है। दिन-रात हजारों वाहन जिसे रौंदकर दौड़ते हैं, राहगीरों के कदम स्पर्श से पावन सड़कें जिंदगी का अहम हिस्सा है।
  नदी किनारे कम अपितु सड़क किनारे बसेरा ज्यादा है। जैसे जिंदगी सड़कों पर दौड़ रही है। सड़कों पर कितने व्यवसाय चलते हैं,ठेले, फेरीवाले, बड़े होटल, रेस्तरां, फलों, फूलों की दुकानें सजी होती है। गैरेज से लेकर हर चीज अब सड़कों पर है। गन्ने का रस हो या नारियल पानी सब सड़कों पर मिलता है।
  लूटपाट हो या चंदा वसूल करना हो सड़क पर। पुलिसवाले की वसुली हो या पड़ताल सड़क पर होती है।चुंगी वसुली हो या हफ्ता वसूली सड़क पर होती है। नेताओं का स्वागत हो या गुंडों की दहशत सड़क पर होती है।
 फूल बिछाने हो या कांटे सड़क का इस्तेमाल होता है। भागना हो या पीछा करना हो सड़क से करना पड़ता है। बैनर लगाने है तो सड़क , स्वागत करना है तो सड़क।
 कोई मांग है तो सड़क पर उतरना पड़ता है। 'रास्ता रोको' तो सड़क।काले झंडे दिखाए जाते सड़कों पर। सड़कों पर जीतें है, सड़कों पर मरते भी है लोग।हर मौसम में अपना फर्ज निभातीं सड़क। दिन-रात सेवा में है सड़क।जिसकी कोई मंजिल नहीं है,बस दूसरों को मंजिल तक पहुंचाती सड़क। सड़कों पर है किसी का बसेरा तो किसी का डेरा।
  सड़क कहीं ऊबड़-खाबड़ तो कहीं कच्ची, कहीं गड्ढोवाली तो कहीं संकरी।अपनी एक दास्तां लिए रहतीं सड़क। सबको निहारतीं सड़कें। मरम्मत का इंतजार करती, राहगीरों को आशिष देती सड़कें। सड़कों पर इंतजार है किसी को। सड़कें दिलातीं है याद कुछ।कभी चोला बदलतीं सड़कें।कभी सजती तो कभी संवरती सड़कें।
सड़क जो मौन है। किसी की मौत पर रोती है सड़कें तो किसी की बेपरवाही पर हंसतीं है सड़कें। सड़कों को भी आता है गुस्सा ठेकेदारों पर जो उसके हिस्से का खास जातें हैं पैसा और कमजोर बनातें हैं उन्हें। सड़कों को भी आता है तरस उन नेताओं पर जो अपने रिश्तेदारों को देते हैं ठेका और ऐंठते है रुपए सरकारी।
  सड़कें गवाह है किसी के पाप पुण्य की। सड़क ले जाती है इन्सान को स्वर्ग और नर्क। सड़कें आत्मा है,जो कभी मरती नहीं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.